• Satrikh Road, Bareil, Barabanki, 225001
  • +91-7376757747
  • agrorootsbiotech@gmail.com

R-27 Red Sandalwood Plant

About-Image2
चन्दन

लाल चन्दन

लाल चन्दन का वैज्ञानिक नाम Pterocarps Santalinus है लाल चन्दन की खेती से किसान करोड़ों रूपय की कमाई कर सकते हैं इसकी खेती की खासियत यह है कि इसे आप पूरे खेत में भी लगा सकते है और चाहे तो खेत के किनारे किनारे लगाकर खेत में खेती कर सकते है जानकार बताते है कि चन्दन की 1 पेड़ से किसान न्यानतम 2 लाख रूपय प्रति पौधा और निर्यात खुलने के बाद 5 से 6 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है कोई भी किसान अगर एक एकड़ में चन्दन की खेती करना चहता है तो वो एक एकड़ में करीब 400 पौधे लगा सकता है ऐसे में अगर आप 400 पौधो से होने वाली कमाई की बात करें तो 12 साल में करीब 30 करोड़ तक हो सकते है।

कहां-कहां होता है इस्तेमाल

  • चन्दन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा परफ्यूम में किया जाता है।
  • आयुर्वेद में चन्दन का खूब इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसे तरल पदार्थ के रूप मे भी तैयार किया जाता है।
  • इसके अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल किया जाता है।